CG NEWS : छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर में आज बहुजन समाज पार्टी ने लालबाग मैदान में आदिवासी मेला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में तीसरी पार्टी 90 सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार है. इस आयोजन में कई ग्राम के ग्रामीण शामिल हुए प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के तत्वधान में धरती आबा, क्रांतिवीर, बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आज बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली से पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं मुख्य प्रभारी बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जल जंगल जमीन आदिवासियों की लड़ाई अब तक किसी भी पार्टी ने नहीं लड़ी है 2023 विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ेगी रामजी गौतम ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा फ्री में दी जाएगी दोनों पार्टियों पर जमकर बरसे और कई मुद्दों का जिक्र भी किया है।