रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM baghel) ने आज जिला चिकित्सालय राजनांदगांव (बसंतपुर) में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित डायलिसिस यूनिट( unit) का शुभारंभ किया।
Read more : CG NEWS : कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश, अवैध खनन-परिवहन पर होगी कार्यवाही
डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ ( start)होने से मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। शासन द्वारा 50 लाख रूपए की लागत से जिला अस्पताल में 5 डायलिसिस यूनिट की स्थापना से सुदूर वनांचल क्षेत्र एवं अन्य जिलों के मरीज भी लाभान्वित होंगे। डायबिटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर( high blood pressure) ज्यादा बढऩे पर यह बीमारी गंभीर हो जाती है और किडनी ठीक से कार्य करना बंद कर देती है। इस बीमारी के इलाज में काफी खर्च हो जाता है। इसी समस्या ( problem)से राहत दिलाने में यह डायलिसिस यूनिट कारगर साबित होगा।