CG NEWS : रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर उनके समस्याओं का समाधान कर रहे है। जुनेजा ने पुराने पंचशील नगर, जलबिहार कॉलोनी, आनंद नगर, मदर टेरेसा वार्ड कटोरा तालाब क्षेत्र , गुरुगोबिंद सिंह वार्ड का दौरा कर लोक निर्माण विभाग से सड़क डामरीकरण की स्वीकृती कराई एवं जनमानस को सुगम आवागमन के लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए लगतार प्रयास कर रही है।
इसी विकास क्रम में न्यू पंचशील नगर में जुनेजा ने क्षेत्र दौरा किया एवं सड़को की स्थिति से अवगत हुए, लोक निर्माण विभाग से 25लाख रु स्वीकृत कराकर सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया। न्यू पंचशील रहवासियों ने नाली एवं गार्डन सौंदर्यीकरण की मांग की जिस पर जुनेजा ने जल्द ही पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिए क्षेत्रवासियो ने जुनेजा का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मोहन वल्याणी, अनिल शर्मा, कमलेश, अमित बनर्जी, किशोर, डॉ मंगलुकर, केबिन कास्टर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।