भारत में एक ऐसी भी नदी हैं, जहां से सोना( gold) निकलता है. नदीं के आसपास रहने वाले लोग सोना निकालकर बेचते हैं और पैसा कमाते हैं. हालांकि, नदी में सोना कहां से आता है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Read more : Indian Railway : रेलवे ट्रैक के किनारे आखिर क्यों लगे होते है बॉक्स! जानिए
सोने वाली यह नदी झारखंड राज्य में पहती है और इसका नाम स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha Nadi) है. सोना मिलने की वजह से ही इस नदी को स्वर्णरेखा नदी कहा जाता है और यह झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल( west bengal) व ओडिशा में भी बहती है. इस नदी की शुरुआत झारखंड की राजधानी रांची से 16 किलोमीटर दूर होती है ।
नदी में कहां से आता है सोना( gold)
स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha River) में सोना कहां से आता है, अब तक यह रहस्य बना हुआ है. हालांकि, कुछ भूवैज्ञानिकों का कहना है कि स्वर्णरेखा नदी चट्टानों से होते हुए आती है और इसलिए हो सकता है कि इसमें सोने ( gold)के कण मिलते हैं.।
स्वर्णरेखा की सहायक नदी ‘करकरी’ की रेत में भी सोने
स्वर्णरेखा की सहायक नदी ‘करकरी’ की रेत में भी सोने के कण देखे जाते हैं और यहां से भी लोगों को सोना मिलता है। एक अनुमान यह लगाया जाता है कि स्वर्णरेखा नदी में सोना असल में करकरी नदी से ही आता है।