भिलाई। आज स्वतंत्र छात्र संगठन के द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा मुक्त भिलाई अभियान के दूसरे चरण में छात्र संगठन के युवा नेताओं ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए, सर्वप्रथम उनके द्वारा महादेव सट्टे के ख़िलाफ़ चलाई जा रही कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया तथा अपना ज्ञापन सौंपा।
जिसमें भिलाई में बढ़ रहे मेडिकल नशे के साथ साथ जुआ कबाड़ी एवं भिलाई के कई कैफ़े वाले छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित हुक्का का संचालन कर रहे है । भिलाई के सभी प्रमुख खेल के मैदान रात होते ही नशे के अड्डे के रूप में तब्दील हो जा रहे है । जिसे भिलाईवासियों एवं खिलाड़ियों को काफ़ी समस्या हो रही है । आज भिलाई के युवा सट्टे के जाल में डूबते जा रहे है ।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने युवाओं को आश्वासन दिया, कि जल्द ही इन सभी समस्याओं पर प्रशासन कार्यवाही करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी , पूर्व भाजपा पार्षद कामिल रॉबर्ट ,ज़िला महासचिव कुनल वर्मा ,आयुष तिवारी,श्री निवास राव, महेन्द्र प्रताप उपस्थित थे ।