पाण्डुका। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु की गई सरस्वती साईकिल योजना के तहत शासकीय हाईस्कूल( high school) मे अध्यानरत कक्षा नवमी की 20छात्राओं को साइकिल वितरण वनसभापति रजनी सतीश चौरे के हाथो से वितरण किया गया।
Read more : CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए बारदाने की कमी नहीं, अभी भी 2.27 लाख उपलब्ध
इस अवसर पर चौरे ने कहा की बच्चों जो दूर गावों से पढ़ने आती है उनको आने जाने मे सुविधा होंगी ।समय की भी बचत होंगी ।बच्चियों साइकिल मिलने पर बहुत उत्साहित हुई । उन्होंने छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर रजनी सतीश चौरे, तमेश्वर साहू, रामशरण साहूअध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति, गुनीत साहू, खुश राम पटेल, धुर सिंग साहू, पोखन साहू, एस. कुजूर प्राचार्य, एस. हिरा नायडू, दिनेश कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा, दीपक कुमार नाग, लक्ष्मी दिवान, कु. मनीषा साहू, ओमप्रकाश साहू व ग्रामीण जन उपस्थित थे l