IND vs NZ : ODI Series : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 3 मैचों की T20 सीरीज में इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। वहीं अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका का पहला मुकाबला शुक्रवार 25 नवंबर को खेला जाएगा। पहला मैच इडेन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा।
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ T20 Series : ये मेरी टीम है ,Sanju Samson को मौका नहीं मिलने पर Hardik Pandya ने कही ये बात
इस सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम के कप्तान बनाया गया हैं। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं उमराम मलिक और अर्शदीप सिंह इस मैच में भारत के लिए वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं। वहीं दीपक चहर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा हैं।
वहीं संजू सेमसन (Sanju Samson)और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग 11 में चगह नहीं बना सके थे। आइए जानते है कि कप्तान शिखर किन खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ : सीरीज से पहले कप्तान धवन ने खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी…
IND vs NZ : बल्लेबाज और ऑलराउंडर (Batsman and all-rounder)
टी20 सीरीज में ईशान किशन और ऋषभ पंत की बाएं हाथ की जोड़ी को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखा। लेकिन वनडे सीरीज के लिए, शिखर धवन और शुभमन गिल टीम की पहली पसंद होंगे। दोनों ने पिछले कुछ समय से साथ में ओपन करते हुए अच्छा किया है।
रोहित शर्मा गैरमौजुदगी में, शुभमन गिल वनडे में शिखर धवन के साथ ओपन करते आ रहे हैं। मध्य क्रम में भारत के पास श्रेयस अय्यर (3), सूर्यकुमार यादव (4) और विकेटकीपर संजू सेमसन (5) जैसे विक्लप हैं। फिनिशर ऑलराउंडर के रूप में दीपक हुड्डा (6) और वाशिंगटन सुंदर (7) को मौका दिया जा सकता है।
IND vs NZ : गेंदबाज (bowler)
इंडिया 4 फ्रंटलाइन गेंदबाजों और 2 ऑलराउंडरों का संयोजन के साथ खेलेगा। तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर (Deepak Chahar), अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का रहेंगे। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक इस मैच में टीम के लिए शुरुआती ओवर करेंगे।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाजी करेंगे, जिसमे वाशिंगटन सुंदर दूसरे स्पिनर होंगे। इनके अलावा दीपक हुड्डा भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं. उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है।
IND vs NZ : पहले वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
Shikhar Dhawan (c), Shubman Gill, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Sanju Samson (wk), Deepak Hooda, Washington Sundar, Deepak Chahar, Arshdeep Singh, Umran Malik and Yuzvendra Chahal