Shraddha Murder Case : श्रद्धा वालकर की दर्दनाक हत्याकांड ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है. इस जघन्य हत्या के बाद से देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. प्रेमी आफताब ने जिस तरह से अपनी प्रेमिका श्रद्धा का कत्ल किया उससे हर कोई गुस्से में है. इस मर्डर केस में “लव जिहाद” का एंगल भी जोड़ा जा रहा है. इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर चर्चा करने की आवश्यकता है.
इन्हे भी पढ़े : Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड की जांच नहीं करेगी CBI, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, “कोई भी महिला को हीट ऑफ द मोमेंट में छोटे-छोटे टुकड़ों में नहीं काटता है. कोई भी उस महिला को लगातार पीटता नहीं है, जिसे वह प्यार करने का दावा करता है या फिर उसके साथ रिश्ते में है.” तथ्य यह है कि दुर्व्यवहार निरंतर था और मदद के रूप में उसे बहुत कुछ नहीं मिल सकता था.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बड़े पैमाने पर विस्तृत रूप से विचार करने की आवश्यकता है. लोग अपने घर की महिलाओं के खिलाफ ही बहुत हिंसा कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में आक्रामक रूप से रिपोर्ट की जाती हैं. इसलिए… जब हम महिला सुरक्षा की बात करते हैं तो साथ रह रहे पार्टनर्स भी जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा करते हैं उन पर भी चर्चा करने की जरूरत है.”
स्मृति ईरानी ने कहा कि अब यह देखा गया है कि घरेलू हिंसा एक ऐसा मुद्दा नहीं है जो केवल उन पुरुषों से संबंधित है जो अच्छी तरह से शिक्षित नहीं हैं. यह शहरों में भी उतना ही सामान्य हो गया है जितना की गांवो में है. मुद्दा यह है कि कार्यस्थल पर कौन लोग हैं… उन परिवारों में जो जानते हैं कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उसे पीटा जा रहा है और धमकी दी जा रही है…एक महिला को यह बताना बहुत आसान है कि अगर आपको पीटा जा रहा है तो पुरुष को छोड़ दें, लेकिन जिसने भी ऐसी पीड़िताओं से बात की है, वे जानते हैं कि मानसिक भय ऐसा है कि अगर उसे छोड़ भी दिया जाए तो वह एक कदम भी नहीं उठा पाएगी.”
इन्हे भी पढ़े : Shraddha Murder Case : हत्यारे आफताब ने कसाई खाने में ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब होगा नार्को टेस्ट
Shraddha Murder Case : जघन्य अपराध को आसान बना रहे हैं : ईरानी
Smriti Irani ने उस व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया जिसने उसे मारा और इससे विचलित नहीं होना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या यह “लव जिहाद” का मामला है, ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम एक बहुत ही जघन्य अपराध को आसान बना रहे हैं. 2009 में लव जिहाद को एक शब्दावली के रूप में केरल हाईकोर्ट ने स्थापित किया था. उस समय केंद्र में बीजेपी सत्ता में नहीं थी जिसने वास्तव में लव जिहाद शब्द को स्वीकार किया था. यह भी स्वीकार किया था कि लड़कियों को निशाना बनाया गया, क्योंकि वे एक ईसाई या हिंदू परिवार से थीं. उन्हें निशाना बनाया गया ताकि उन्हें रिश्ते में लाया जा सके और फिर धर्म परिवर्तन किया जा सके.”
लिव जिहाद कानून पर बोलीं ईरानी
कुछ बीजेपी शासित राज्यों के “लव जिहाद” के खिलाफ बनाए गए कानून के बारे में पूछे जाने पर, ईरानी ने कहा, “जब आप एक महिला को धोखेबाज रिश्ते में लाने के इरादे से धोखा देते हैं, उसे भावनात्मक, शारीरिक रूप से मजबूर करते हैं, ताकि वह बच न सके… ऐसे में आप मुझे बता रहे हैं कि एक बीजेपी शासित राज्य जिसे वोट देकर जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह ऐसी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून लाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकता.”
Shraddha Murder Case : दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड
आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. जांच में सामने आया है कि शव के टुकड़ों को करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था.