दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इंडिया में ऐडटेक बिजनेस के बाद अब अपने फूड डिलीवरी बिजनेस ( business)को भी बंद करने का फैसला किया है।
Read more : Amazon India : जोर का झटका! बंद हो रही Amazon! कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने शुक्रवार (25 नवंबर) को अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स से कहा है कि वो 29 दिसंबर से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस( service) को बंद कर देगा।
अमेजन के सभी टूल्स और रिपोर्ट्स का एक्सेस 31 जनवरी 2023 तक होगा
अमेजन ने अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स ( partner)से वादा किया है कि वो उनके पेमेंट्स और दूसरे कॉन्ट्रेक्चुअल ऑब्लिगेशंस को समय पर पूरा कर देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि रेस्टोरेंट्स के पास अमेजन के सभी टूल्स और रिपोर्ट्स का एक्सेस 31 जनवरी 2023 तक होगा।
इंडिया में ‘अमेजन एकेडमी’ ( Amazon academy)भी बंद होगी
इससे पहले अमेजन ने गुरुवार (24 नवंबर) को इंडिया में अपने ऑनलाइन लर्निंग वर्टिकल ‘अमेजन एकेडमी’ को बंद करने का फैसला किया था। अमेजन ने 2021 की शुरुआत में इंडिया में ‘अमेजन एकेडमी’ को लॉन्च किया था।