corona virus in China: ठंड के इस मौसम में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है। चीन में वैश्विक महामारी कोरोना खतरनाक तरीके से बढ़ने लगा है। चीन में एकबार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों कोरोना के नए केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है।
इन्हे भी पढ़े : Corona virus: फैल रहा है कोविड-19 का नया वेरिएंट, जानें ओमिक्रॉन BA.4.6 के बारे में 10 ज़रूरी बातें
वहीं आज चौथा दिन है जब चीन में लगातार कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में चीन में कोरोना के 39,791 मामले सामने आए हैं।शनिवार को चीन कोरोना के 35,909 नए केस दर्ज किए गए थे। शनिवार के मुताबिक चीन में आज कोविड 19 के 3,882 अधिक नए केस सामने आए हैं।
चीन में संक्रमण को लेकर हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चीन सरकार ने कोरोना संक्रमण के परीक्षण बढ़ा दिए हैं। वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में शून्य कोविड नीति के तहत प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। महामारी के हल्के प्रकोप पर पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है। संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है।
यहां के कई प्रांतों में अब हालात लॉकडाउन जैसे बन हुए हैं। चीन ने हाल ही में स्थानीय लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा प्रतिबंध और अन्य कई प्रतिबंध लागू किए हैं। लॉकडाउन और कई प्रतिबंधों ने आबादी को हताशा में छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि चीन से ही महामारी कोरोना के संक्रमण ने पूरी विश्व को अपनी चपेट में ले लिया था, हालांकि, अभी भी कई देश इस वायरस के संक्रमण से घिरे हुए है। कोरोना वायरस की अबतक कई लहर अपना कहर बरपा चुकी है।