IND vs NZ ODI Series : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश विलेन बन गई और मैच रद्द कर दिया गया। टीम इंडिया के लिए अब स्थिति और भी मुश्किल हो गयी है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 आगे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा मुकाबला, इंडिया की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर फिरा पानी
इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और कप्तान पर कई सवाल खड़े हो रहे है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सैमसन को टीम में नहीं लेने के पीछे कारण बताया है।
धवन ने कहा कि हम छठे गेंदबाजी ऑप्शन के लिए जाना चाहते थे। इसलिए सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया। दीपक हूडा (Deepak Hooda) को लाया गया था, इसलिए सैमसन को बाहर रखा गया। वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी टीम में लाए गए क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हमारी टीम मजबूत है और इसमें गहराई है।
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ 2nd ODI Playing 11: ऋषभ और युजवेंद्र चहल होंगे बाहर? दूसरे वनडे में इन खिलाडियों की होगी वापसी !
कप्तान ने आगे कहा कि शुभमन (Shubman) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और उमरान (Umran) ने गेंदबाजी की, उस बदलाव को देखकर खुशी हुई। एक टीम के रूप में हम अपनी प्रक्रियाओं को ठीक करना चाहते हैं और क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम जीत सकते हैं और खुद का आनंद ले सकते हैं।
हैमिल्टन में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी लेकिन बारिश के कारण काम बिगड़ गया। लगातार बारिश होती रही, जिससे यह मुकाबला रद्द कर दिया गया। इंडिया इस सीरीज में पीछे चल रही है। ऐसे में मैच रद्द होने से भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कीवी टीम सीरीज में 1- 0 से आगे है चल रही है। अंतिम मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज 1- 1 से बराबर करना चाहेगी।