UP : Big accident : थाना जसराना क्षेत्र के पाढ़म स्थित एक मकान में भीषण आग से दम घुटने और जलने से एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। जांच में पता चला है कि मकान में इन्वर्टर की बैटरी चार्ज करने का पैनल लगा था, जिस पर करीब 80 बैटरियां चार्ज हो रही थी। इन बैटरियों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़े : Big Accident News : ट्रक से टक्कर के बाद ट्रेलर में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर..
पाढ़म निवासी रमन प्रकाश का बाजार में ही दो मंजिला घर है। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और ज्वेलरी की दुकानें हैं, पहली मंजिल पर वह परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। आठ बजे के करीब मकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते दोनों तल आग की लपटों में घिर गए। इससे परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पुलिस और प्रशासन कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया, लेकिन दमकल की गाड़ियां घंटे भर देरी से पहुंची। फायर कर्मियों के आने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आग कम होने पर मकान में तलाशी अभियान चलाया गया।
इन्हें भी पढ़े : CG News : कार एसेसरीज की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
करीब सवा दस बजे रात को एक-एक करके छह शव बाहर निकाले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान में रमन प्रकाश के अलावा पुत्र मनोज और उनकी पत्नी नीरज, छोटे पुत्र नितिन व उनकी पत्नी शिवानी और तीन बच्चे रह रहे थे। नितिन कस्बे में ही किसी कार्यक्रम में गया हुआ था, जबकि पिता रमन प्रकाश अपने गांव नगला इमलिया गए हुए थे। आग की सूचना मिलते ही नितिन घर पहुंचा।
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूरी घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लेन के निर्देश दिए हैं। वहीं साथ ही दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।