CG NEWS : कांकेर। शासकीय प्राथमिक शाला बागडोंगरी के प्रधानाध्यापक माखनलाल ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर बड़ी धूमधाम से विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बागडोंगरी के प्रधानाध्यापक माखनलाल ठाकुर का सेवानिवृत्त कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया. विदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम बागडोंगरी के सरपंच उमेश चंद मंडावी व विशिष्ट अतिथि मदन लाल गंजीर की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे सभी ने अपने विचार के द्वारा अवगत कराया कि माखनलाल ठाकुर का कार्यकाल विद्यालय के लिए स्वर्ण काल रहा व प्रधानाध्यापक माखनलाल ठाकुर ने उद्बोधन देते हुए स्कूल के बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने की बात कही गई।
इनका बच्चों के प्रति प्रेम एवं विद्यालय विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात वाहन को फूलों से सजा कर ग्राम बागडोंगरी से देवीनवागांव होते हुए माखनलाल ठाकुर के गृह ग्राम पहुंची वाहन व स्कूली बच्चे व ग्रामीण के द्वारा रंग गुलाल गाजे-बाजे व नाचते झूमते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के गृहग्राम पूरे सम्मान के साथ पहुंचाया गया। इस अवसर पर दुलार साहू, गजेंद्र साहू, कुमार साहू, सखाराम साहू, भूपेंद्र तारम, गोपाल निषाद, जतिन जंजीर, सहायक शिक्षक व स्कूली छात्र-छात्राओं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।