हिंदू शास्त्र( hindu shastra) में हर किसी चीज का शुभ और अशुभ अर्थ होता है. इन्हीं में से एक है कुत्तों का रोना।जी हां, हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यदि घर के आसपास कोई कुत्ता रोता है तो इसका मतलब होता है कि कुछ अशुभ होने वाला है।
Read more : Fierce fire in textile factory : चीन के कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 38 लोगों की मौत, इतने लोग घायल
मान्यता है कि यदि कुत्ता रात के समय अचानक से भौंकना शुरू कर देता है तो इसका मतलब यह है कि कोई अनहोनी होने वाली है।
आसपास पूर्वज या आत्मा दिखाई दे रहे है
यदि रात के समय कुत्ता रोता है तो इसका मतलब यह है कि उन्हें अपने आसपास पूर्वज या आत्मा दिखाई दे रहे है. उन्हें देखकर कुत्ते अचानक से रोना शुरू कर देते हैं. ऐसी मान्यता है कि कुत्ते की देखने और सोचने की शक्ति इंसानों के मुकाबले बहुत तेज होती है।
घर में कोई बड़ा संकट आने वाला है
घर में पालतू कुत्ता है और वो अचानक से रोना शुरू कर दे या उसकी आंखों से आंसू आने शुरू हो जाएं तो इसका मतलब यह है कि उस घर में कोई बड़ा संकट आने वाला है. ऐसे में सतर्क होने की जरूरत है।
अपने साथियों को करते हैं सूचित
कुत्ता जब जोर से रोता है तो वह अपनी आवाज से आसपास के एरिया में मौजूद अपने साथी कुत्तों को खुद की उपस्थिति और परेशानी के बारे में अवगत कराते हैं.