नई दिल्ली : Rules Changes from 1 January 2023: नए साल से कई ऐसे बड़े बदलाव होने जा रहें हैं जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा. इसमें बैंक लॉकर से लेकर जीएसटी नियमों से संबंधित बदलाव शामिल हैं. आइए जानते हैं नए साल से कौन से नियम लागू होने वाले हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Rules Changes in January 2023 : ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा असर! नए साल से बदल जाएंगे नियम, इन बातों का रखना होगा ध्यान
1 जनवरी से गाड़ियों की कीमत बढ़ने वाली है। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर (Hyundai Motor), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर (MG Motor) नए साल 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करेगी।
दूसरा बदलाव बैंक लॉकर (bank locker) से रिलेटेड है. आपको 1 तारीख से बैंक लॉकर का उपयोग करने से पहले नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे हैं.
वहीं इसके अलावा कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड (bank credit card) से जुड़े नियम में भी बदलाव होंगे. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा. साथ ही SBI ने अपने SimplyCLICK कार्डहोल्डर्स के लिए भी कुछ नियम बदले हैं.
नए साल से जीएसटी (GST) नियम भी बदल जायेगा. सालाना 5 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करने वाले व्यापारियों के लिए अब इ-इनवॉइस (e-invoice) बनाना अनिवार्य होगा.
वहीं 1 जनवरी से हर फोन निर्माण और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा.