मध्य प्रदेश : Viral Video : दमोह जिले में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें आरक्षक पैस गिनते नज़र आ रहा है। यह मामला जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि, आरक्षक आकाश पांडेय और आरक्षक रामकिशोर ने दो युवकों से उन्हें डरा धमकाकर रिश्वत ली थी, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने SP से की है।
इन्हें भी पढ़ें : CG News : फंदे पर लटक रहा था सिर, जमीन में पड़ा मिला धड़, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित सत्यम राय ने जानकारी दी कि, बटियागढ़ थाने के आरक्षक आकाश पांडे और रामकिशोर द्वारा आकाश रजक नाम युवक को रात में शराब लाते हुए पकड़ा था। मैं और रोहित मिश्रा उसकी जमानत कराने के लिए थाने पहुंचे थे। जहां दोनों आरक्षकों ने हमको लात-घूसों से बुरी तरह से पीटा और गंदी-गदी गालियां दी। साथ ही उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए एक लाख रुपए की डिमांड की। डर कर मैंने अपने भाई को फोन लगाकर पूरी बात बताई, जिसके बाद भाई पचास हजार रुपए लेकर आया। आकाश पांडे ने वो पचास हजार रुपए लिए, तब मुझे छोड़ा गया। रिश्वत लेते हुए मेरे दोस्त ने चुपके से वीडियो बना लिया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है कि तुम अब कही नहीं रह पाओगे।
न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की दी चेतावनी
पीड़ित सत्यम राय ने एसपी से इस मामले की शिकायत की है। और उसने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।