रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मामला जोर शोर से गूंजा। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि 65 लाख परिवारों को राशन वितरण नही किया गया, इसकी आड़ में सरकार ने पांच हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। सत्ता पक्ष विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए इस योजना के हितग्राहियों को पर्यप्त चावल बाटने की जानकारी सदन को दी । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के जवाब से असंतुष्ट होकर सभी भाजपा विधायक गर्भगृह में आकर नारेबाजी करने लगे जिससे नियमानुसार सभी भाजपा विधायक के निलंबन की घोषणा स्पीकर चरणदास महंत ने की । इसके बाद भी विपक्ष की सदन में नारेबाजी चलती रही जिसे देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।