गरियाबंद।कोपरा डूमरपाली एनीकट मार्ग में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।खिसोरा से धान खाली कर एनीकट मार्ग से कोपरा की ओर आ रही एक ट्रैक्टर पैरी नदी में गिर गई।यह घटना लगभग 3 बजे आस पास की हैं।ट्रैक्टर चालक रूपेश साहू हादसे में बाल बाल बच गए।घटना की जानकारी होते ही वहां पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया। मौजूद भीड़ में एनीकेट की दुर्दशा पर भारी आक्रोश व्याप्त था। ग्रामीणों ने बताया कि कोपरा डूमरपाली एनीकट की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है जिसके चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं बहुत लोग एनीकेट में दुर्घटना के शिकार हुए हैं शासन प्रशासन से एनीकेट की मरम्मत के लिए कर लगातार मांग भी करते रहे हैं लेकिन अब तक एनीकट की हालत नहीं सुधरी है।कोपरा डूमरपाली मार्ग का यह तीसरा हादसा है जिसमें चलते हुए वाहन पैरी नदी में गिरे हैं।हादसे में सुरक्षित बच निकले वाहन चालक रूपेश साहू ने बताया कि तर्रा गांव से ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 04 एन एस 1220 से धान लोड़कर सीमावर्ती धमतरी जिला के खिसोरा धान उपार्जन केंद्र लेकर गए थे,वापसी के दौरान सामने से आ रही वाहन को जगह देने के चक्कर में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पैरी नदी में गिर गया।जिसे हाइड्रा क्रेन से निकाला गया।