कोरबा : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 7 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री कोरबा में भाजपा लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे। बता दें कि भाजपा मिशन 2024 के लिए उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रही है जहां बीजेपी के उम्मीदवारों के हार का अंतर कम रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
भाजपा के मिशन 2024 की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री कोरबा करेंगे। जहां वर्तमान में लोकसभा सांसद ज्योत्सना मंहत है, जो कांग्रेस की हैं। यहाँ भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को 26,449 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं बीजेपी के मिशन 2024 में इस हार जीत के बड़े अंतर को कम करना चाहेगी।
इतिहास दोहराने की तैयारी में बीजेपी
कोरबा लोकसभा क्षेत्र 2009 में अस्तित्व में आया था। इसी साल सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था और कांग्रेस के चरणदास महंत को जीत मिली थी। 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के बंशीलाल महतो ने कांग्रेस को हरा कर 4, 265 वोटों से यहां जीत हासिल की थी। लेकिन 2014 में बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली।
कोरबा के इतिहास में अब तक लोकसभा के तीन चुनाव हुए हैं, जिसमें से दो बार कांग्रेस और एकबार बीजेपी ने जीत हासिल की। वहीं इस बार जीत हासिल कर भाजपा इतिहास दोहराने की तयारी में है। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा में होने वाली आम सभा से हो सकती है।
आदिवासी बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र है कोरबा
वर्तमान में लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 32 हज़ार से ज्यादा वोटर हैं। यहां आदिवासियों की आबादी 45 फीसदी है। 9 फीसदी अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। ग्रामीण आबादी 69 फीसदी से अधिक है। कोरबा लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें 4 आदिवासियों के लिए सुरक्षित सीट हैं। कांग्रेस के पास 6 विधानसभा की सीटें हैं जबकि बीजेपी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पास एक-एक सीट है।