जगदलपुर। CRIME NEWS : पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति होमगार्ड लाइन के पास एक झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी कर रहे है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
इसे भी पढ़े- CRIME NEWS : रेप केस में दोषी करार हुए जलेबी बाबा, 120 महिलाओं से रेपकर अश्लील वीडियो आए थे, पढ़िए पूरी खबर…
उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों से नाम, पता पूछने पर उसने अपना- अपना नाम रजनीश जोना एवं नितेश उर्फ रिंकू नायडू निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिसके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई व सिरफ मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी. एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 बी. NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है।
आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्त दवाईयों की अनुमानित कीमत 6558 रूपये आंकी गई है।