चीन में इस वक्त कोरोना को लेकर हालत काफी खराब है। मरीजों की तादात इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में जगह तक नहीं है और सड़कों में ही उनका इलाज किया जा रहा है। मरीजों की बढ़ते आंकड़े को देखते हुए चीनी सरकार ने कोरोना के हर दिन जारी करने वाले आंकड़ों को भी दिखाने पर रोक लगा दी गई है।
REad more : Corona Alert : अमेरिका, भारत समेत 29 देशों में फैला कोरोना का XBB.1.5 वेरिएंट, WHO ने दी चेतावनी
40 वर्षीय ओपेरा सिंगर चू लानलान की पिछले महीने हुई मौत ने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वह कितनी छोटी उम्र में दुनिया के विदा हो गईं।चीनी सरकार पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि सरकार न सिर्फ आम इंसान बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की मौत के आंकड़ों को भी छिपा रहे हैं।
नए साल के दिन अभिनेता गोंग जिंटांग की मौत की खबर
इसके अलावा, नए साल के दिन अभिनेता गोंग जिंटांग की मौत की खबर ने कई चीनी इंटरनेट यूजर्स को झकझोर कर रख दिया था। 83 वर्षीय गोंग को देश की सबसे लंबे समय तक चलने वाली टीवी सीरीज, ‘इन-लॉज, आउट-लॉज’ में उनके प्रदर्शन के लिए घर-घर जाना जाता था। उन्होंने इस सीरीज में फादर कांग का किरदार निभाया था। उनकी भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।