रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “विश्व हिन्दी दिवस” पर बधाई दी और कहा – भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी लिखते हैं: ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल’ हम सबको अपनी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए। हमारी हिन्दी भाषा ने देश को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई है। आज “विश्व हिन्दी दिवस” ( world hindi day)पर बधाई एवं शुभकामनाएँ।
Read more : CG Big News : कड़ाके की ठंड, सुबह लगने वाले शाला संचालन में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से लगेगें स्कूल
हर साल 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को विश्व में हिंदी भाषा( hindi ) के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य ( aim)से मनाया जाता है. इस वर्ष की हिंदी दिवस की थीम है ‘हिंदी को जनमत की भाषा बनाना, बगैर उनकी मातृभाषा की महत्ता को भूले