रायपुर : Raipur Crime News : करोड़ो रुपये शासकीय रकम के घोटाले मामले में पुलिस ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल सहित कुल 6 आरोपियों को धरदबोचा है.
इन्हें भी पढ़ें : Raipur Crime News : सटोरियों पर पुलिस की दबिश, अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते सटोरिये गिरफ्तार, नगदी समेत सट्टा-पट्टी जब्त
पिछले दो वर्षों में करीब लगभग 1.80 करोड़ रूपये का घोटाला
दरअसल, प्रार्थी रामसजीवन सरोज ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वैगन रिपेयर शॉप, डब्लू.आर.एस रायपुर में मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक के पद पर कार्यरत है. वैगन रिपेयर शॉप के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक (कार्यालय प्रमुख) के एस.बी.आई बैंक खाता ब्रांच डब्ल्यू. आर. एस., जो कि कार्यालयीन आकस्मिकता निधिः (कैश इम्प्रेस्ट) के प्रबंधन में काम आता है, से रोहित पालीवाल, कार्यालय अधीक्षक के द्वारा वित्तीय अनियमिततायें करने का मामला सामने आया है और प्रशासन को यह ज्ञात हुआ है कि कार्यालय प्रमुख के बिना जानकारी के रोहित पालीवाल ने सरकारी खजाने में से समय-समय पर विभिन्न लोगों के खाते में शासकीय राशि स्थानांतरित (गबन) की है. इसके साथ ही रेल प्रशासन से पिछले दो वर्षों में करीब लगभग 1.80 करोड़ रूपये का घोटाला किया है.
कई व्यक्तियों के और अपने खाते में शासकीय राशि की ट्रांसफर
सरकारी खर्चों के लिए आहरण करने के बाद आरोपी पालीवाल ने समय-समय पर कई व्यक्तियों के खातों में और खुद अपने खाते में भी शासकीय राशि ट्रांसफर की और रेल प्रशासन के साथ करीबन 1.80 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. विभाग के उक्त संबंधित खाते की जांच की गई तो पता चला कि खाते में मात्र चार हजार रुपये ही बचे हैं. इस तरह वेगन रिपेयर शॉप कर्मशाला अधीक्षक रोहित पालीवाल ने शासकीय रकम करीबन 1.80 करोड़ रुपये को गबन कर राशि को अपने निजी उपयोग में लिया. जिस पर आरोपी के खिलाफ खमतराई में अपराध दर्ज किया गया.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा और थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त मास्टरमाइंड रोहित पालीवाल को धरदबोचा है.