नए साल पर गौतम अडानी( gautam adani) अब उन्हें झटका लगा है और वह दुनियाभर के अमीरों( richest) की लिस्ट में खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में उनकी नेटवर्थ में 91.2 करोड़ डॉलर ( dollar)की गिरावट आई है और यह गिरकर 118 अरब डॉलर रह गई है।
Read more : 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सैलरी में होगा इजाफा, आज बैठक में होगा फैसला
एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन पहले 2.78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. लेकिन पूरे साल के दौरान मस्क की नेटवर्थ 4.84 अरब डॉलर नीचे आई ह।जेफ बेजोस 118 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर ( third number)पर हैं. गौतम अडानी की संपत्ति में बुधवार को 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए।
जेफ बेजोस की संपत्ति 5.23 अरब डॉलर के इजाफे
जेफ बेजोस की संपत्ति 5.23 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 118 अरब डॉलर पर पहुंच गई. ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 182 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं।