बीजापुर। CRIME NEWS : पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास एक मेड इन यूएसए पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन एवं विस्फोटक आदि सामग्री बरामद किया है. इन्हें देर शाम न्यायलय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना भैरमगढ़ की पुलिस ने संजयपारा भैरमगढ़ निवासी संतोष गुप्ता के कब्जे से तीन नग जिंदा कारतूस, एवं मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस को संतोष गुप्ता ने बताया कि उसे दो लोगों ने ये पिस्टल थी दी. जिसके आधार पर पुलिस ने भैरमगढ़ पुराने बस स्टैंड से एक बाइक (सीजी 20जे 6404) से बीजापुर आए प्रिंस शर्मा, निवासी बीजापुर के कब्जे से एक रिवॉल्वर जिसमें मेड इन यूएसए लिखा हुआ है एवं बैरल एवं एक मोबाइल बरामद किया।
इसे भी पढ़े- RAIPUR CRIME NEWS : अधिकारियों पर धौंस जमाने वाला फर्जी IAS गिरफ्तार, संस्था के नाम पर जबरन कर रहा था वसूली
उसके सहयोगी विजय साहू निवासी लालबाग आमागुड़ा, जगदलपुर के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. आरोपियों ने बताया कि यह सामग्री नक्सली हुंगो मडकामी ऊर्फ हुंगा को सप्लाई करना थी. दूसरी घटना में थाना बासागुड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को पोलमपल्ली डोगल चिंतावागु नाला के पास तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ पर अपना नाम गुंटूर निवासी शेख फरीद मस्ताव वली24 वर्ष, शेख मोमिन36 वर्ष, शांति नगर बीजापुर एवं मद्दी सत्यानारायण रेड्डी 57 वर्ष, निवासी भद्राचलम, बीजापुर के पास रखे थैले की चेकिंग की. जिसमें डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटीन, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर बरामद किया गया. पूछताछ पर सामग्री बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर को देने जाने की बात बताई।