रायपुर। राजधानी में जहा चाकूबाजी थमने का नही ले रहा है वहीं दलदल सिवनी इलाके में आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या हो गई है।चाकूबाजी की वारदात में 1 की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल युवक की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10-12 लड़कों का ग्रुप आपस में भिड़ा, चाकुओं से एक दूसरे पर हमला किया ।
Read more : Shraddha murder case में नया मोड़, जंगल में मिली हड्डियां और बाल श्रद्धा के, DNA रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वहीं मामले के 2 संदिग्धों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
शराब को लेकर विवाद
सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी ने बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद(22) और जितेंद्र ध्रुव(21) गोकुल नंदन साहू(25) बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
सड़क पर कई जगह खून के निशान
आधी रात हुए इस वारदात के बाद सहम गया। मोहल्ले की सड़क पर कई जगह खून बिखरा हुआ था। इस हमले में घायल युवक घर की ओर भागे, अपने परिजनों को चीख-चीखकर बाहर बुलाया कोई चौखट पर ही गिर पड़ा तो कोई सड़क पर पड़ा था। इस झगड़े में दो युवक घायल बताए जा रहे हैं, इनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।