बालोद। CRIME NEWS : आपने तो पैसो की चोरी करना सुना ही होगा। लेकिन ग्राम तमोरा में कार से 20 बकरियों की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर ने सूमो कार से पहुंचे थे। पशुपालकों ने दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले में बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एक सप्ताह के अंदर बकरी चोरी का यह दूसरा मामला है। इसके पहले ग्राम पारागांव (उमरादाह) में 11 जनवरी की रात 11 बकरियों की चोरी हुई थी।

इसे भी पढ़े- Accident Breaking : मुंबई, गोवा हाइवे पर दो दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 13 लोगों की मौत, कार-ट्रक की टक्कर में 9 ने तोड़ा दम

इस तरह दो स्थानों से 31 बकरियों की चोरी हो गई है।फ़िलहाल FIR दर्ज कर पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है। आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ग्राम तमोरा निवासी बलराम यादव ने बताया कि 55 बकरी व बकरा को कोठा में लाकर रखे थे। देर रात पड़ोसी ननकू राम निषाद ने बताया कि बकरियों को चोर ले जा रहा है। जिसके बाद तत्काल बड़े भाई बाल चरण, छोटे भाई नरेश यादव एवं परिवार के सदस्य आनन्फानन में उठे।