नई दिल्ली : Shraddha Murder Case : दिल्ली में आरोपी आफताब ने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़ों में काट कर शहर के कई हिस्सों में फेंक दिया था. वहीं अब इस श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने आज 24 जनवरी को 6 हजार 629 पन्नों की चार्जशीट दायर की. कातिल आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक रिमांड सात फरवरी तक बढ़ा दी है.
इन्हें भी पढ़ें : Shraddha murder case में नया मोड़, जंगल में मिली हड्डियां और बाल श्रद्धा के, DNA रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
आफताब पूनावाला ने मजिस्ट्रेट से पूछा क्या उसे चार्जशीट मिल पाएगी? इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस पर वो 7 फरवरी को संज्ञान लेंगे. आफताब ने बताया कि वह दूसरे वकील को रखना चाहता है, इस कारण अभी उसका केस लड़ रहे वकील को मामले की चार्जशीट की कॉपी ना दी जाए.
Shraddha Murder Case : आखिर क्या है चार्जशीट में ?
चार्जशीट को 100 से ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार पर बनाया गया है. छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां की DNA रिपोर्ट को भी चार्टशीट में शामिल किया गया है.अफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी इसमें है, पॉलीग्राफ जांच की रिपोर्ट भी चार्जशाीट में शामिल है.
Shraddha Murder Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS)में श्रद्धा की हड्डियों के एनालिसिस से पता चला कि आरोपी ने उसके शरीर को आरी से काटा गया था. पुलिस ने श्रद्धा की 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम एनालिसिस करवाया था.
आपको बता दें श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काट कर दिल्ली के कई हिस्सों में फेंक दिया था. इसके बाद से पूरे मामले को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी आफताब जेल प्रशासन से कभी पढ़ने के लिए किताब मांगतो है तो कभी चेस मांगता है.