सरकार की ओर से छोटे कारोबारों को बढ़ावा देने के लिए भी स्कीम चलाई जा रही है. इसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को PMMY के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।
कैसे मिलेगा लोन ( loan)
योजना के तहत लोन लेना है तो यह लोन Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, MFIs, NBFCs के जरिए दिया जाता है. जिनको भी लोन चाहिए वो इन बैंकों से संपर्क कर सकते हैं।
शिशु के तहत 50,000 रुपये तक का लोन
‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ शामिल है. इन तीनों वर्गों में अलग-अलग लोन की अमाउंट दी जाती है. शिशु के तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. किशोर के तहत 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।