रायपुर। CG BIG NEWS : केंद्रीय बजट 2023 को लेकर सियासत तेज होती नजर आ रही है, बड़े बड़े दिग्गज बजट को लेकर अपनी राय दे रहे है, कोई इसे जनता के लिए लाभकारी तो कोई निराशाजनक बता रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट को पूरी तरह से निर्मम बताया है। उन्होंने केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को निराशा हाथ लगने की बात कहते हुए कहा कि इससे किसान, आदिवासी, किसी भी वर्ग को कुछ नहीं मिला है। न इसमें युवाओं को सुविधा है, न किसानों के आय दुगना करने की बात है, न महिलाओं के लिए कुछ हैं, न ट्राइब के लिए हैं। न ही अनुसूचित जाति के लिए है, यह बजट देखा जाये तो केवल चुनाव को देखकर बनाया गया है। इसमें किसी को सहूलियत नहीं दी गई है।

ALSO READ : Union Budget 2023 : एक क्लिक में जानिये बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा ?  

 

देखें वीडियो 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल बजट ज्यादा होने पर आशंका जताते हुए कहा कि रेलवे को कहीं निजी हाथों में तो नहीं सौंपेंगे? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को नई ट्रेनों की उम्मीद थी। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जन अपेक्षाएं और आवश्यकतायें सागर सी थी, लेकिन राहत बूंद भर भी नहीं, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता को बजट से निराश मिली है। वहीं देश के किसान, युवा, महिलाओं और आम जनता को फिर ठगा गया है।