नई दिल्ली : Gold price : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) के बजट में आम लोगों को बड़ी राहत देने की कोशिश की हो, लेकिन बजट के घोषणाओं ने शादी की तैयारियां कर रहे आम आदमी का बजट बिगड़ दिया है। आज सोने की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आज सोना 1000 रुपये महंगा हो गया। वहीं चांदी के दाम करीब 2000 रुपये चढ़ गए।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : केंद्रीय बजट को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा – केवल चुनाव को देखकर बनाया गया है, किसी को सहूलियत नहीं…
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,090 रुपये की मजबूती के साथ 57,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,852 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,947 रुपये के उछाल के साथ 69,897 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले सत्र में चांदी 67,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 1,090 रुपये की तेजी के साथ 57,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,923 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सोने की कीमतों ने लगातार तीसरे महीने लाभ दर्ज किया है जिसे डॉलर के कमजोर रहने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर की धीमी वृद्धि दर से मदद मिली।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से आम लोग राहत की उम्मीद जताए थे, लेकिन उल्टे सोने की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। सोने की कीमतों में अचानक बहुत तेजी दर्ज की गई है।