‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ : अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ फिल्म में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के शानदार ट्रेलर के बाद इसका पहला सॉन्ग भी आज रिलीज कर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें : February 2023 Film Release : फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये 7 फिल्में, एक ही महीने में साथ आएंगे Akshay-Karthik

लव सॉन्ग ‘तेरे प्यार में’ को प्रीतम ने कंपोज किया है, जिसे निकिता गांधी के साथ अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। फिल्म के इस गाने को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

गाने में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के बीच की शानदार केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

‘तेरे प्यार में’ गाने में दिखाई गई स्पेन की अलग अलग खूबसूरत लोकेशन्स, स्टाइलिश ऑउटफिट और रणबीर और श्रद्धा के बीच आकर्षक केमिस्ट्री गाने की सुंदरता को बढ़ाते है। इस फिल्म का डायरेक्शन लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया है। ये फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के खास मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।