रायपुर। राजधानी के सरस्वती( saraswati nagar) नगर थाना इलाके में एनआईटी( NIT) में पढ़ने वाली युवती ने ख़ुदकुशी कर ली। हॉस्टल के कमरें में युवती की लाश मिली है।

REad more : RAIPUR NEWS : रायपुरवासियों को ट्रैफिक से मिलेगी छुटकारा, इस स्थान पर शिफ्ट होगा बूढ़ातालाब का धरना प्रदर्शन स्थल… 

जानकारी देते हुए सरस्वती नगर थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि मृतिका का नाम पिन्दीलेशिया 21 वर्षीया है जो कि आंध्रप्रदेश( andhra pradesh) की रहने वाली है। युवती के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस ने मृतिका के आत्महत्या का कारण स्वास्थ्य गत बताया है, युवती की लाश पुलिस को दोपहर 2 बजे उसी के हॉस्टल( hostel) के कमरें में मिली है।

काफी दिनों से  डिप्रेशन में थी युवती

मृतिका की रूम मेट ने पुलिस को बताया कि तबियत की वजह से उसने सुसाइड किया होगा और काफी दिनों से युवती डिप्रेशन में थी।