वजन घटाने की चाहत में हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि डाइट में सभी तरह के न्यूट्रिशन्स होना जरूरी हैं. वो चाहें कार्ब्स हों, प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स ( vitamins)ही क्यों न हों. इसमें से एक भी कमी शरीर को कमजोर करती है और डाइटिंग के भी आड़े आती है।

REad more : Cheese Egg Bhurji Recipe : इस विंटर ट्राई करें लजीज चीज़ एग भुर्जी, मिनटों में बनकर हो जाती है तैयार, ये रही रेसिपी

आप ऐसी कुछ सलाद रेसिपी ट्राई (Salad Recipe) कर सकते हैं जिसमें प्रोटीन को शामिल कर आप डाइट बैलेंस कर सकते हैं.

चिकपीज सलाद( salad) 

छोले की सब्जी आपने कई बार खाई होगी. इसके साथ मिलाकर बनाई गई सलाद भी फायदेमंद होती है. चिकपीज यानि छोले प्रोटीन का रिच सोर्स हैं. छोले उबाल कर पानी अलग कर दीजिए. अब आपको सलाद में जो भी चीजें मिलानी है मिला लें।

ग्रीन सलाद( green salad) 

इस सलाद में केवल हरी सब्जियों को ही शामिल किया जा सकता है। खीरा, ककड़ी, शिमला मिर्च, लेटस लीव, मटर, पालक, पत्तागोभी, ब्रोकली को बारीक काटकर शामिल करें। साथ में नींबू का रस, काली मिर्च और नमक डालकर इसे स्वादिष्ट बनाएं।

पीनट सलाद( peanut salad) 

मूंगफली को पहले थोड़ा भून लें. जब मूंगफली मद्दी आंच पर अच्छे से सिंक जाएं, तब थोड़ा सा घर का बना घी डालकर सेंके. सलाद के लिए जरूरी सामग्री को बारीक काटें. उसमें पीनट मिक्स करें।

अंकुरित सलाद

ये सलाद थोड़ी कॉमन है. अंकुरित दालों में प्याज, टमाटर और ककड़ी खाने का चलन पुराना ही रहा है.