रायपुर। हंसते-खेलते प्रियांशु रोहिड़ा को देखकर कोई कह नहीं सकता कि इसे थैलेसीमिया नामक एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसमें किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है। फिर भी न तो प्रियांशु हिम्मत हारता है और न ही उसके परिजन। जबकि इस बीमारी से प्रियांशु को केवल बोन मैरो ट्रांसप्लांट करके ही बचाया जा सकता है। जिसके लिए 40 लाख 80 हजार रुपयों की जरूरत है, प्रियांशु का इलाज अभी बेंगलुरु के मजूमदार शॉ मेडिकल सेण्टर बोमासांड्रा में चल रहा है।

प्रियांशु के पिता राजेश कुमार रोहिड़ा और माता संजना रोहिड़ा अपने बेटे के जीवन की डोर को टूटने से बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। माता-पिता का कहना है कि डाक्टरों के अनुसार अब प्रियांश के पास ज्यादा समय नहीं है। इस बीमारी से प्रियांशु को केवल बोन मैरो ट्रांसप्लांट करके ही बचाया जा सकता है जिसके लिए पैसों की जरुरत है।

सभी नागरिकों से अपील है कि आप आगे बढ़ कर प्रियांशु प्रियांशु के इलाज के लिए अपनी सहभागिता निभाएं, जो भी इच्छुक प्रियांशु की मदद करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए फोटो के बारकोड स्कैन कर राशि भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है।

 

Rajesh =9981224110

Sanjana=9343692311

Shivanand Nagar

Anjni vihar

Agarwal fataka ke baju wali gali

Srinagar

Raipur

 

 

थैलेसीमिया रक्त से संबंधित ऐसी आनुवंशिक बीमारी है, जो रक्त कोशिकाओं के कमजोर होने और नष्ट होने के कारण होती है।