कोंडागांव : CG ACCIDENT : जिले में ड्राइवर की लापरवाही से स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो नियंत्रित होकर जा पलटी.  इस हादसे में 3 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर हैं. जिन्हें इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीँ ऑटो में सवार अन्य बच्चे सुरक्षित हैं. यह मामला फरसगांव ब्लॉक के ग्राम आलोर के पास का है.

इन्हें भी पढ़ें : CG Burning Car Case : अपहरण या लूट ? हादसे के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, लोगों में आक्रोश, बंद का ऐलान

बताया जा रहा है कि, ऑटो में सवार होकर 11 बच्चे ग्राम झाटीबन से बड़ेडोंगर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल जा रहे थे, इस दौरान आलोर हाईस्कूल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी.

ऑटो चालक ने बताया की सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में ऑटो खेत में पलट गई.वहीं ऑटो में सवार सभी बच्चे बड़ेडोंगर के DAV पब्लिक स्कूल LKG और UKG के बच्चे हैं, जिनकी आज परीक्षा थी. परीक्षा में शामिल होने ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, घायलों का फरसगांव अस्पताल में इलाज जारी है.