पांडुका : CG NEWS : जिला गरियाबंद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एलपीजी गैस का सिलेंडर 400 रुपए का मिलता था. केंद्र की बीजेपी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 350 रुपए बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर महंगा होने से घर का बजट गड़बड़ा गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ को मिले 6 नये IPS, दो को मिला होम कैडर
मिश्रा ने कहा कि भाजपा के केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकतरफा जीत दर्ज करके प्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की है, इसका युवा कांग्रेस विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि आज देश औऱ प्रदेश में लाखो युवा बेरोजगार हैं। छतीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त हैं। लेकिन भाजपा के दबाव में तत्कालीन राज्यपाल आरक्षण बिल को लटकाये हुए थे। उन्होंने वर्तमान राज्यपाल से विनम्र निवेदन किया है कि जल्द से जल्द आरक्षण विधेयक पर निर्णय लें, जिससे कि जल्द रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस गौरव मिश्रा ने आम जनता से घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार के विरुद्ध खुलकर विरोध जताने का आव्हान किया है।