ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की संयमित पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी( trophy) का तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है।

Read more : Cricket Match In Raipur : भारत व न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच के बाद रायपुर में एक और रोमांचकारी मुकाबला, आपस में भिड़ेंगे प्रेस क्लब और जनसंपर्क विभाग

भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था।

भारतीय स्पिनर्स ने शुरू के 11 ओवर असरदार गेंदबाजी भी की

तीसरे दिन कंगारू टीम ने चौथी पारी में मिले 76 रनों के टारगेट को एक विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया, हालांकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर पवेलियन भेजकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी, भारतीय स्पिनर्स ने शुरू के 11 ओवर असरदार गेंदबाजी भी की, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदली गई। बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद लौटे।

मार्नस लाबुशेन (28) के बीच हुई 78 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की राह आसान

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत जरूर खराब रही थी लेकिन बाद में कंगारू बल्लेबाजों ने पहले बेहद संभलकर बल्लेबाजी की और फिर ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के पहले ओवर में ही उस्मान ख्वाजा (0) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद उम्मीद जगी थी कि भारतीय टीम आसानी से ऑस्ट्रेलिया को यह टारगेट हासिल नहीं करने देगी, लेकिन ट्रेविस हेड (49) और मार्नस लाबुशेन (28) के बीच हुई 78 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया( australia) की राह आसान कर दी।