
एक्टर शाहरुख खान( actor sharukh khan) के बंगले मन्नत में हाल ही एक ऐसी घटना हो गई, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। बुधवार ( wednesday night) रात दो युवक सुरक्षा में सेंद लगाते हुए ‘मन्नत’ की दीवार फांदकर अंदर घुस गए।
Read more : Kakinada Oil Factory : दर्दनाक हादसा, फैक्टरी में तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत

हैरानी की बात तो यह है कि ये दोनों युवक ‘मन्नत’ में घुसने के बाद बंगले की तीसरी मंजिल तक भी जा पहुंचे थे। लेकिन तभी सिक्यॉरिटी गार्ड्स की नजर उन युवकों को पकड़ गई। उन्होंने दोनों को पकड़कर पुलिस ( police)को सौंप दिया।

दोनों युवक गुजरात( gujarat) के सूरत से हैं
दोनों युवक ‘मन्नत’ में घुसे, उस समय Shah Rukh Khan घर पर मौजूद नहीं थे। ये दोनों युवक गुजरात के सूरत से हैं और इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो गुजरात के रहने वाले हैं और शाहरुख खान के फैन ( fan)हैं।
