रायपुर।मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल( CM baghel) ने वरिष्ठ चिकित्सक( senior doctor) डॉ. एम.पी. चंद्राकर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. चंद्राकर ने गरीबों की लगन से सेवा की।

REad more :  CRIME NEWS : इस इंसान की दरिंदगी देख कर शैतान भी हो जायेगा हैरान ! बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाल कर किया रेप

डॉ. चंद्राकर की पहचान दुर्ग जिला( durg) में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य में एक बेहतर चिकित्सक के रूप में थी। उनके निधन से राज्य ने एक बेहतर सेवाभावी चिकित्सक खो दिया है। मुख्यमंत्री( chief minister) शोक संतप्त परिवारजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।