हांगकांग के अग्निशामकों की सुबह एक प्रमुख शॉपिंग जिले में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग पर नौ घंटे तक काबू पाया और आसपास रहने वाले लगभग 130 लोगों को निकाल लिया।

Read more : Asia’s richest woman : सावित्री जिंदल बनीं एशिया की सबसे अमीर महिला, चीन की फैन होंगवी दूसरे नंबर पर

देर रात सिम शा त्सूई में मध्य सड़क पर मचान से ढकी इमारत में आग लगने के कारण जलता हुआ मलबा और अंगारे नीचे की सड़कों पर बरस पड़े।

पैमाने पर नंबर 4 अलार्म फायर में अपग्रेड किया गया

घटना को शुक्रवार को 1.46 बजे गंभीरता के एक से पांच पैमाने पर नंबर 4 अलार्म फायर में अपग्रेड किया गया था। आग की लपटें रात के आसमान में जगमगा उठीं और विक्टोरिया हार्बर के दूसरी तरफ से देखी जा सकती थीं।

हॉन्गकॉन्ग का मशहूर मरिनर क्लब मौजूद था

बता दें कि जिस जगह आग लगी, वहां पहले हॉन्गकॉन्ग का मशहूर मरिनर क्लब मौजूद था, जिसकी शुरुआत हॉन्गकॉन्ग के पूर्व गवर्नर डेविड ट्रेंच ने साल 1967 में की थी। क्लब की पुरानी इमारत को साल 2018 में ध्वस्त कर दिया गया था और अब वहां 42 मंजिला किंपटन होटल ( hotel)का निर्माण किया जा रहा था।

आग लगने से इमारत को भारी नुकसान हुआ

इमारत में तीन लाख चालीस हजार स्कवायर फीट में 500 कमरे बनाए जा रहे थे। हालांकि आग लगने से इमारत को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और घटना की जांच की जा रही है। वहीं इमारत में आग लगने की इस घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल( mobile) के कैमरे में कैद कर लिया