Holi 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर छात्रों के होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध लगाने का यह आदेश किसी को भी हजम नहीं हो रहा है। इस आदेश का पत्र भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुनिया का प्रमुख विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित है। इस विश्वविद्यालय के प्रशासन ने होली के संबंध में एक आदेश जारी किया है। परिसर प्रपत्र के नाम से जारी इस आदेश में कहा गया है कि परिसर में सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर होली खेलने व संगीत बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि होली खेलने वाले छात्र-छात्राओं के विरुद्ध उचित कार्रवाई अवश्य करें।
बीएचयू प्रबंधन का यह परिपत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस परिपत्र को ट्वीट तथा रिट्वीट करके लोग पूछ रहे हैं कि मोदी जी ! आपके संसदीय क्षेत्र में यह क्या हो रहा है? एक यूजर ने लिखा है कि होली मस्ती, खुशियों तथा गाने-बजाने का त्यौहार है। आपके निर्वाचन क्षेत्र में यह क्या हो रहा है मोदी जी। बच्चों पर ऐसे आदेश शोभा नहीं देते हैं। बच्चे तो खुद ही मर्यादा का पूरा ध्यान रखते हैं। एक दूसरे यूजर ने इस आदेश को तानाशाही करार देते हुए आदेश को तुरंत वापस लेने व इस तरह के आदेश जारी करने वाले बीएचयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के विरूद्घ सख्त कार्रवाही करने की मांग तक कर डाली।