कोरोना( corona) के बाद अब एडिनो वायरस भी आया है।लेकिन ये वायरस फैलता कैसे है, इसके क्या लक्षण हैं और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए? इसका विश्लेषण भी बहुत जरूरी है. क्योंकि सावधानी से ही एडिनो वायरस को हराया जा सकता है. ये वायरल बीमारी है इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है।
Read more : CG CORONA NEWS : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक क्लिक में जानिए
एडिनो वायरस से संक्रमित होने पर कोल्ड या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
– इसके अलावा बुखार, गले का सूखना, एक्यूट ब्रोंकाइटिस जैसी समस्या भी एडिनो से होती हैं.
– इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में निमोनिया, आंखों का लाल होना, डायरिया, उल्टी और पेट दर्द जैसी शिकायत भी होती है.
– इस वायरस की वजह से ब्लेडर इन्फेक्शन का भी खतरा होता है।
ऐसे रहे सावधान( alert )
सावधानी से ही इस खतरनाक वायरस को मात दी गई. बाद में कोरोना वैक्सीन आई जिसका शानदार असर दिखा. डॉक्टर्स( doctors) अब एडिनो वायरस के लिए भी ठीक वही बात कह रहे हैं. एडिनो वायरस की कोई खास दवा या इलाज मौजूद नहीं है. ज्यादातर, एडिनो वायरस इन्फेक्शन में हल्के लक्षण दिखते हैं और दर्द या बुखार की दवा से ये ठीक हो जाते हैं. इसलिए डरे नहीं, अगर ऐसे लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क( contact) करें।
नए वायरस से खतरा
कोरोना का कहर अभी शांत है. कोरोना को हम सब भूल सा गए हैं. लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. साइंटिस्ट और डॉक्टर भी कह रहे हैं कि कोविड हवा में हैं. कोरोना का कोई म्यूटेशन घातक हुआ तो वो फिर से मौत का कारण बन सकता है।