जांजगीर चांपा। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर प्रधान आरक्षक अनिल अजगल्ले के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का केस दर्ज किया है। प्रधान आरक्षक, चाम्पा थाने में पदस्थ था। एफआईआर के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक अनिल अजगल्ले को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल, प्रधान आरक्षक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि पत्नी ने जांजगीर की सिटी कोतवाली थाने में पति प्रधान आरक्षक अनिल अजगल्ले के द्वारा गाली-गलौज मारपीट, धमकी और दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 498-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। दूसरी ओर, एफआईआर के बाद प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी प्रधान आरक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।