रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सभी जाति धर्म के लोग होली के दिन मिलते हैं. जिस प्रकार सभी रंग एक होते हैं, उसी प्रकार सभी के मन एक रंग में रंग जाते हैं. एक धारा में अपनी विचारधारा को बढ़ाते हैं.
Read more : Holi 2023: नव विवाहितों को होली पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती, दांपत्य जीवन में आएंगी परेशानियां
राशिनुसार करें इन चीजों का दान
मेष – मेष राशि के जातकों को धन के साथ वस्त्र का दान करना चाहिए एवं किसी दिन हीन को गुड़ का दान देना चाहिए.
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अन्न का दान करना चाहिए और चमकीले वस्त्र दान देने चाहिए.
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को खड़े मूंग का दान एवं हरे वस्त्र का दान देना चाहिए.
कर्क – कर्क राशि के जातकों को चावल का दान एवं मूंग दाल मिश्रित चावल का दान देना चाहिए.
सिंह – सिंह राशि के जातकों को गेहूं का दान एवं किसी प्रकाशतुल्य वस्तु का दान जैसे टॉर्च या चिमनी देनी चाहिए.
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी गरीब को भोजन कराना चाहिए तथा मंदिर में कपास का दान देना चाहिए.
तुला – तुला राशि के जातकों को इस दिन शक्कर का दान एवं धनिया सहित मिश्री का दान देना चाहिए.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन लाल वस्त्र एवं मसूर की दाल देना श्रेयस्कर माना गया है.
धनु – धनु राशि के जातक पीले वस्त्र में चना दाल बांधकर किसी दिन हीन को दान दे और साथ में कुछ दक्षिणा का दान भी करें.
मकर – मकर राशि के जातको को श्रीफल के साथ लोहे की वस्तु का दान देना लाभदायक रहेगा.
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को खड़े उड़द को काले कपड़े में बांधकर दान देना चाहिए तथा साथ में कंबल का दान भी करना चाहिए.
मीन – मीन राशि के जातक वस्त्र का दान करें साथ ही साथ सात प्रकार के अनाज दें.