ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BIG NEWS : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बीबीसी पर निशाना साधा है. ठाकुर ने बीबीसी के स्टार एंकर गैरी लिनेकर को उनकी सोशल मीडिया से संबंधित गतिविधि के लिए सस्पेंड किए जाने पर सवाल उठाए हैं. ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘यह देखना दिलचस्प है कि बीबीसी, जो पत्रकारिता की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के बारे में बड़े-बड़े दावे करता है, उसने अपने स्टार एंकर की सोशल मीडिया गतिविधि को ही निलंबित कर दिया.’
ठाकुर ने उठाए सवाल
अनुराग ठाकुर ने बीबीसी द्वारा स्पोर्ट्स एंकर को निलंबित करने वाली दो समाचार रिपोर्ट्स साझा की और कहा कि बीबीसी ने एक और दिलचस्प कदम उठाते हुए एक डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण को इस डर से निलंबित कर दिया कि इससे समाज का एक वर्ग नाराज हो जाएगा. गैरी लिनेकर ने ट्वीट कर नई शरणार्थी नीति की आलोचना की थी. ठाकुर ने कहा कि फेक नैरेटिव सेटिंग और नैतिक पत्रकारिता स्वाभाविक रूप से विरोधाभासी हैं.