भिलाई : CG NEWS : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वधान में आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट जूनियर30 भिलाई 2023 स्पर्धा का उद्घाटन आज भिलाई इस्पात संयंत्र के ई डी एम एम गद्रे, प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) , अभिजीत भौमिक असिस्टेंट मैनेजर स्पोर्ट्स, डॉ सौरव मुखर्जी प्रेसिडेंट बीएसपी टेनिस क्लब ने किया।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल से ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने की मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
उद्घाटन के बाद आज प्रतियोगिता मे कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। बॉयज एंड गर्ल्स क्वालिफिंग थर्ड राउंड खेले गए। जिसमें खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाया। क्वालीफाइंग फाइनल राउंड बॉयज में प्रबीर चावडा ने अनूप केशव मूर्ति को 2-6,6-4,(10-7)से, काषित नागरेले ने दिगंथ एम को 6-4,6-3,से, विशाल वासुदेव एम ने सौरिष मोदी को6-2,6-2 से, गंधर्व कोठापल्ली ने अनिकेत वेंकटरमन को 6-2,6-2 से, हराकर मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया है।
वहीँ इसके आलावा गर्ल्स में दानिका फर्नांडो ने दिव्या ज्योति स आहुको 6-4,6-1से,रितिका कपले ने सोहनी चटर्जी को 6-4,6-0 से, अलीना फरीद ने देवश्री महादेश्वर को 6-4,6-4से हराकर मेंन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया है।