बस्तर में आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हो गया है। नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर,छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की।
करीब ढाई घंटे यानी 10:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।कार्यक्रम में CRPF के DG समेत कई अफसर भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, अमित शाह CRPF की फोटो गैलरी का अवलोकन करेंगे। इस फोटो गैलरी में CRPF के किए गए कामों को दर्शाया गया है। फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
अमित शाह ने 84वें वर्षगांठ पर CRPF के स्थापना दिवस पर बधाई
अमित शाह ने 84वें वर्षगांठ पर CRPF के स्थापना दिवस पर बधाई दी, और 2249 शहीद जवानों पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने कहा मैं बस्तर में खड़ा होकर आप लोगों के बीच बोल रहा हूं। आज नक्सलियों का जो खात्मा हो रहा है, ये CRPF की बदौलत है।अमित शाह बोले CRPF का जन्म लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था। एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश के सभी कोने में मौजूद है। अगर कहीं से अप्रिय घटना की खबर आती है, और फिर पता चलता है कि, वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है, तो मेरी चिंता खत्म हो जाती है क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहा सब कुछ अच्छा होगा।