गरियाबंद/ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ गरियाबंद जिले में भी आज से सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सुपरवाईजर एवं प्रगणक के रूप में लगाई गई है। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर सर्वे और डाटा एकत्र काम कर रही हैं। उक्त सर्वेक्षण मूल रूप से एप्प बेस्ड है तथा समानांतर रूप से प्रपत्र में सर्वेक्षित परिवार की जानकारी भरकर हार्डकापी के रूप में सुरक्षित रखा जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य 30 अप्रैल तक किया जायेगा।