पंजाब किंग्स ( punjab kings)ने IPL-16 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ-लुइस मैथड के अनुसार 7 रन से हराया।
Read more : Sports news : 64 खानों के खेल में शुभांकर बामलिया बने प्रथम विजेता
मौजूदा सीजन के पहले डबल हेडर के पहले मैच की दूसरी पारी को बारिश ने प्रभावित किया। 192 का स्कोर चेज करते हुए कोलकाता ने 16 ओवर में 7 विकेट( wicket) पर 146 रन बनाए थे। तभी बारिश आ गई। यहां कोलकाता को जीत के लिए 24 बॉल पर 46 रन की जरूरत थी और 3 विकेट शेष थे।रसेल का विकेट वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 19 बॉल पर 35 रन बनाए। रसेल की पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए
मोहाली के मैदान पर टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शिखर धवन ने 29 बॉल पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच 55 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले, ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 23 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टिम साउदी को दो विकेट मिले। उमेश यादव, सुनील नरेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
पंजाब के नाम रहा पावर प्ले( power play)
पहली पारी का पावर प्ले पंजाब के नाम रहा। टीम को ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तोबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने 12 बॉल पर 191.67 के स्ट्राइक रेट से 23 रनों की पारी खेली। बाद में कप्तान धवन और भानुका राजपक्षे ने अच्छे हाथ जमाए। प्रभसिमरन को टिम साउदी ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया